
महाराष्ट्र स्थित टीजेएसबी सहकारी बैंक ने इतिहास रचते हुए अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को अत्यंत सुरक्षित .बैंक डोमेन पर माइग्रेट कर भारत की पहली सहकारी बैंक बनने का गौरव हासिल किया।
यह पहल वित्तीय क्षेत्र में साइबर सुरक्षा ढांचे को और मजबूत करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
पाठकों को याद होगा कि 7 फरवरी 2025 को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय बैंकों के लिए एक्सक्लूसिव डॉट बैंक डॉट इन डोमेन पेश करने की घोषणा की थी, ताकि ऑनलाइन धोखाधड़ी पर काबू पाया जा सके।
बैंक ने इसे अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि यह बदलाव सुरक्षा और नवाचार को मिलाकर बैंक की भविष्यदृष्टि को दर्शाता है।