
पुणे स्थित वैमनिकॉम ने एंटी-रैगिंग डे मनाया, जिसमें पीजीडीएम-एग्री बिजनेस मैनेजमेंट कार्यक्रम के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस पहल का उद्देश्य कैंपस में सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देना था, साथ ही संस्थान की रैगिंग-फ्री शैक्षणिक संस्कृति को बनाए रखना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. शांतनु घोष (रजिस्ट्रार) के संबोधन से हुआ। उन्होंने आपसी सम्मान, सहानुभूति और भाईचारे को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर संस्थान के कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. डी. रवि (प्रोग्राम जॉइंट कोऑर्डिनेटर), डॉ. महेश कदम (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. अमित बोरकर (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. रुशिकेश कलमकर (असिस्टेंट प्रोफेसर), अशोक सुयाल (असिस्टेंट रजिस्ट्रार) और वैभव बोडके (रिसर्च ऑफिसर) सहित अन्य शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।