
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जानकारी दी कि बीबीएसएसएल के माध्यम से ‘भारत बीज’ के उत्पादन एवं वितरण कार्यक्रमों से 1.40 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिला है। यह जानकारी भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) द्वारा प्रदान की गई है।
शाह ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के तहत भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) की स्थापना की है। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण बीजों का उत्पादन, खरीद और वितरण करना है, जो ‘भारत बीज’ ब्रांड के तहत किया जा रहा है।
बीबीएसएसएल की इस पहल से देश में गुणवत्तापूर्ण बीजों का उत्पादन बढ़ेगा, जिससे आयातित बीजों पर निर्भरता घटेगी, कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और “मेक इन इंडिया” एवं “आत्मनिर्भर भारत” को बढ़ावा मिलेगा।