अन्य खबरें

डॉ. आर. रवि बाबू ने नाबार्ड राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक का संभाला कार्यभार

डॉ. आर. रवि बाबू ने हाल ही में नाबार्ड के राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया। डॉ. बाबू को कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में 26 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है।

आंध्र प्रदेश की ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले डॉ. बाबू ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली से कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर एवं डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने नाबार्ड के पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मणिपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों सहित मुख्यालय, मुंबई में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

डॉ. बाबू की विशेषज्ञता प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, प्राकृतिक खेती, जलवायु-अनुकूल कृषि, जल बजट और भू-स्थानिक तकनीकों के माध्यम से परियोजना प्रबंधन में रही है। उन्होंने ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास, पुनर्वित्त, सहकारी समितियों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सशक्त बनाने तथा विभिन्न राज्यों में हितधारकों की क्षमता निर्माण के कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

नीति निर्माण से लेकर जमीनी स्तर तक की गहरी समझ रखने वाले डॉ. बाबू के नेतृत्व में राजस्थान में नाबार्ड की पहलों को नई गति और दिशा मिलने की उम्मीद है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close