
सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने हाल ही में अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में सहकारिता प्रशिक्षण व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (एनसीसीटी), क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (आरआईसीएम), सहकारी प्रबंधन संस्थान (आईसीएम) और वैम्निकॉम के निदेशकों सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य सहकारी प्रशिक्षण ढांचे को मजबूत करना, इसकी पहुंच का विस्तार करना और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण के अनुरूप अधिक व्यावहारिक, समावेशी तथा आधुनिक बनाना था।
इस अवसर पर डॉ. भूटानी ने कहा कि सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बदलती आर्थिक एवं तकनीकी चुनौतियों के अनुरूप ढालना समय की आवश्यकता है। उन्होंने डिजिटल दक्षता, कौशल विकास और नवाचार को प्रशिक्षण व्यवस्था में समाहित करने पर भी जोर दिया।
बैठक में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण केंद्रों की अधोसंरचना के उन्नयन, डिजिटल टूल्स के उपयोग, और सहकारी क्षेत्र में युवा व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।