
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि दालों और मक्का उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत एनसीसीएफ के ‘ई-सम्युक्ति’ पोर्टल पर 41,40,566 किसानों ने और नेफेड के ‘ई-समृद्धि’ पोर्टल पर 11,02,573 किसानों ने पंजीकरण कराया है।
यह योजना अरहर (तूर), मसूर और उड़द के उत्पादन को बढ़ाकर आयात पर निर्भरता कम करने और मक्का की खेती को प्रोत्साहित कर एथेनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
शाह ने बताया कि एनसीसीएफ और नेफेड दोनों संस्थाओं ने किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से जोड़ने के लिए अपने-अपने पोर्टल्स विकसित किए हैं।
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि पंजीकृत किसानों से 100 प्रतिशत उपज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी। हालांकि, यदि बाजार मूल्य एमएसपी से अधिक होता है, तो किसान स्वतंत्र रूप से अपनी उपज खुले बाजार में बेच सकते हैं।