
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि सहकारी मॉडल के तहत शुरू की जा रही “सहकार टैक्सी” का औपचारिक शुभारंभ दिसंबर 2025 में किया जाएगा।
शाह ने बताया कि “सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड” एक अभिनव पहल है, जिसे सहकारी सिद्धांतों पर आधारित गतिशीलता समाधान के रूप में विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य ड्राइवरों को उचित और सुनिश्चित आय प्रदान करना तथा आम जनता को सस्ती, विश्वसनीय और पारदर्शी टैक्सी सेवा उपलब्ध कराना है।
यह परियोजना राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के नेतृत्व में संचालित की जा रही है, जिसमें इफको, नेफेड, अमूल, कृभको, एनडीडीबी, एनसीईएल और नाबार्ड जैसे सात प्रमुख सहकारी संस्थानों का सहयोग है।
शाह ने कहा कि “भारत टैक्सी” पारंपरिक राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म्स का एक जन-आधारित और सहभागी विकल्प होगी। सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद, यह सेवा दिसंबर 2025 से देश के परिवहन तंत्र में एक सशक्त सहकारी विकल्प के रूप में शामिल होगी, जो ड्राइवर-सदस्यों के सशक्तिकरण और समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।