
कर्नाटक स्थित टुमकुर ग्रेन मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 15.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का परिचालन लाभ 25.78 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, बैंक का कुल कारोबार 2,410 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिसमें 1,414.10 करोड़ रुपये की जमा और 995.88 करोड़ रुपये के अग्रिम शामिल हैं।
बैंक का क्रेडिट-डिपॉजिट (सीडी) अनुपात 70.43 प्रतिशत रहा, जबकि शुद्ध एनपीए (नेट एनपीए) 3.20 प्रतिशत दर्ज किया गया।
बैंक की कुल संपत्तियां 2,142.99 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। बैंक की शेयर पूंजी 31.84 करोड़ रुपये और कुल नेटवर्थ 209.39 करोड़ रुपये रही, जो उसकी मजबूत पूंजी आधार को दर्शाती है।