
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी ने हाल ही में नियुक्त ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनीज़ के दूसरे बैच के साथ संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने नव-नियुक्त युवा अभियंताओं को सहकारिता आंदोलन की महत्ता और उसमें इफको की भूमिका से अवगत कराया।
डॉ. अवस्थी ने प्रशिक्षुओं को अपने एक्सपर्टिज (विशेषज्ञता) के माध्यम से किसानों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उर्वरक क्षेत्र में टिकाऊ कृषि और तकनीकी उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।
इस अवसर पर इफको के मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।