
दूधसागर डेयरी से जुड़े अशोक चौधरी को सर्वसम्मति से अमूल ब्रांड के नाम से दूध और दूध से बने डेयरी उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने शमलबाई पटेल का स्थान लिया है।
इसके साथ ही, राजकोट की गोपाल डेयरी से जुड़े गोर्धन धमेलिया को भी सर्वसम्मति से जीसीएमएमएफ का नया उपाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने इस पद पर वलमजी हुम्बल का स्थान लिया है।
यह चुनाव मंगलवार को गुजरात की सभी 18 सदस्य सहकारी दुग्ध संघों के प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जीसीएमएमएफ विश्व की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली दुग्ध सहकारी संस्था है, जो गुजरात के 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक किसानों का प्रतिनिधित्व करती है।
फेडरेशन की वार्षिक दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता 1200 करोड़ लीटर से अधिक है और इसका सामूहिक कारोबार 11 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) से अधिक है।