
महाराष्ट्र के बीड़ स्थित श्री मंगलनाथ मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के नव-निर्वाचित संचालक मंडल को सहकारी चुनाव प्राधिकरण से स्वीकृति प्राप्त हुई है।
हाल ही में संपन्न निर्विरोध चुनाव में सामान्य वर्ग से चुने गए सदस्यों में सुधाकर भगवानराव, रमेश्वरप्पा कणादे, नारायण मालन जाधव और रमेश सापटे शामिल हैं। महिला वर्ग से जयदेवी कणादे और शिवकन्या रोहीणकर निर्वाचित हुईं, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर प्रदीप खरात ने जीत दर्ज की।
वर्ष 2011 में स्थापित श्री मंगलनाथ सोसायटी का कुल कारोबार 500 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।