
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 और मंत्रालय की 60 नई पहलों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में “मॉडल उपविधियों की जानकारी के प्रसार” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सरगुजा और सूरजपुर जिलों के 100 से अधिक पैक्स व एफपीओ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में एनसीडीसी रायपुर के क्षेत्रीय निदेशक किंचित जोशी ने योजनाओं की जानकारी दी और सदस्यों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शिल्पा अग्रवाल ने मॉडल उपविधियों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। अन्य सत्रों में नाबार्ड के अनुपम तिवारी ने ईआरपी सॉफ्टवेयर, केवीके प्रमुख आर. चौकसे ने सामुदायिक सिंचाई एवं कस्टम हायरिंग पर, तथा एनसीडीसी के वैभव कुमार ने योजनाओं पर जानकारी साझा की।
विशिष्ट अतिथि बी.के.पी. सिंह, सीईओ, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, अंबिकापुर ने पैक्स के कंप्यूटरीकरण और उपविधियों के समुचित उपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।