
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीड स्थित ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी में हुए घोटाले की जांच की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और संस्था की शेष 238 संपत्तियों को शीघ्र जब्त करें।
बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुलिस और विशेष जांच एजेंसियों को त्वरित कार्रवाई करने तथा पीड़ित निवेशकों को शीघ्र न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
इस सोसायटी का संचालन सुरेश ज्ञानोबराव कुटे, यशवंत वी. कुलकर्णी समेत अन्य लोग कर रहे थे। आरोप है कि इन्होंने जमा राशि पर 12% से 14% का उच्च रिटर्न देने का झांसा देकर चार लाख से अधिक निवेशकों से धोखाधड़ी की।