
स्वर्गीय भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी यशश्री मुंडे महाराष्ट्र के बीड़ स्थित प्रतिष्ठित वैद्यनाथ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल का चुनाव लड़ रही हैं।
वर्तमान में गोपीनाथ मुंडे की दोनों बेटियाँ, पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे, पहले से ही सक्रिय राजनीति में हैं, वहीं यशश्री के लिए यह चुनावी राजनीति में पहला कदम माना जा रहा है।
पेशे से अधिवक्ता और अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित यशश्री ने नामांकन भरने के अंतिम दिन, यानी 12 जुलाई को, अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनकी दोनों बहनें उनके साथ मौजूद थीं।
इस चुनाव में कुल 17 निदेशक पदों के लिए मतदान 10 अगस्त को और मतगणना 12 अगस्त को होगी। यह चुनाव इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि वैद्यनाथ बैंक पर वर्षों से मुंडे परिवार का प्रभाव रहा है।