अन्य खबरें

शाह ने सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन का लोगो किया लॉन्च

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नवगठित सरदार पटेल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के लोगो का अनावरण किया।

इस बहु-राज्यीय सहकारी संस्था का उद्देश्य गुजरात के बाहर के छोटे और अपंजीकृत दुग्ध किसानों को एक संगठित सहकारी ढांचे में शामिल कर उनकी आजीविका में सुधार लाना है।

फेडरेशन का पंजीकरण 3 जुलाई 2025 को हुआ था। यह संस्था 20 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों, जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु और तेलंगाना, में दूध के संग्रहण और प्रसंस्करण का कार्य करेगी।

इसके प्रमुख प्रोमोटर जयेन मेहता हैं। यह फेडरेशन अमूल मॉडल पर कार्य करेगी और इसमें गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन, गुजरात के बाहर दूध खरीदने वाले मिल्क यूनियन, तथा विभिन्न राज्यों की ग्रामीण सहकारी समितियां सदस्य होंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close