
देशभर में सहकारी बैंकिंग प्रणाली को सशक्त और पेशेवर बनाने के उद्देश्य से सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई “कोऑपरेटिव इंटर्न” योजना के तहत अब तक 221 इंटर्न्स की नियुक्ति की जा चुकी है।
यह नियुक्तियाँ राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में की गई हैं। कुल 385 इंटर्न्स की नियुक्ति का प्रस्ताव है, जिनमें शेष पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से आग्रह किया है कि वे इस योजना के पूर्ण क्रियान्वयन हेतु शेष नियुक्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाएं।
इस योजना का उद्देश्य सहकारी बैंकों की संचालनात्मक दक्षता और डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाना है, साथ ही जमीनी स्तर पर व्यावसायिक कौशल को प्रोत्साहित करना है।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता मंत्रालय ने प्रत्येक राज्य सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को एक-एक कोऑपरेटिव इंटर्न की नियुक्ति करने को कहा था।। ये इंटर्न्स न केवल तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे, बल्कि सहकारी बैंकों की सेवाओं को बेहतर और सुगम बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।