
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में राजस्थान में “सहकार से समृद्धि” थीम के तहत नवाचारपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं की शुरुआत की गई।
राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार डाक ने उदयपुर में राज्य की पहली को-ऑपरेटिव बाइक रेंटल सेवा ‘को-ऑप राइड’ का शुभारंभ किया। यह सेवा पर्यटकों, छात्रों को किफायती एवं पर्यावरण अनुकूल परिवहन विकल्प उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी।
इसके साथ ही मंत्री डाक ने उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार द्वारा शुरू किए गए नए सहकारी सुपरमार्केट का भी उद्घाटन किया, जो उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण किराना सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।