
सिक्किम स्टेट कोऑपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष डॉ. मंगल जीत राय ने सोमवार को गांधीनगर में त्रिभुवन सहकार विश्वविद्यालय के पहले कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास से मुलाकात कर उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ. राय ने सिक्किम के आसाम लिंजेय में प्रस्तावित नॉर्थ ईस्ट कोऑपरेटिव एक्सीलेंस ट्रेनिंग सेंटर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) डॉ. व्यास को भेंट की।
डॉ. राय ने बताया कि सिक्किम सरकार सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कई पहल कर रही है, जिनमें डेयरी किसानों को प्रोत्साहन राशि देना और उत्कृष्ट सहकारी समितियों के लिए नई पुरस्कार योजना शुरू करना शामिल है।
उन्होंने डॉ. व्यास को सिक्किम आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे डॉ. व्यास ने सहर्ष स्वीकार किया और क्षेत्र में सहकारी विकास को बढ़ावा देने का भरोसा दिलाया।