
बुधवार को सहकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पंकज कुमार बंसल की अध्यक्षता में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य देशभर में प्रमुख सहकारी पहलों की प्रगति का आकलन करना था।
समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें सहकारी इंटर्नों की तैनाती, “सहकार से समृद्धि” अभियान की प्रगति, और विभिन्न वित्तीय समावेशन संबंधी पहलें प्रमुख रहीं।
इन पहलों के अंतर्गत प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों को बैंक मित्र के रूप में नियुक्त करना, मोबाइल एटीएम का वितरण, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना, नए बैंक खातों का खोलना, जमा राशि में वृद्धि तथा रूपे किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण शामिल है।
बैठक में राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, गोवा, पुडुचेरी और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त रिपोर्टों और प्रगति की विशेष समीक्षा की गई।