
अमूल ने अपने सभी दूध वेरिएंट्स की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जो 1 मई 2025 से प्रभावी हो गई है। यह वृद्धि अधिकतम खुदरा मूल्य में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाती है, जो राष्ट्रीय खाद्य मुद्रास्फीति दर से कम है।
मार्च 2025 में देश की खाद्य मुद्रास्फीति दर 2.69% दर्ज की गई, जो फरवरी 2025 में 3.75% और मार्च 2024 में 8.52% थी।
इस मूल्यवृद्धि के बाद गुजरात में 500 मि.ली. अमूल गोल्ड का पाउच 34 रुपये में और अमूल शक्ति 31 रुपये में मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले, जनवरी 2025 में अमूल ने दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।