
नेशनल काउंसिल फॉर कोऑपरेटिव ट्रेनिंग (एनसीसीटी) की नव नियुक्त सचिव, श्रीमती मीनू शुक्ला पाठक (आईआरएस) ने पिछले सप्ताह पुणे स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (वामनिकॉम) का दौरा किया।
अपने दौरे के दौरान, श्रीमती पाठक ने वामनिकॉम में चल रही विभिन्न गतिविधियों और पहलों की व्यापक समीक्षा की।
उन्होंने सहकारी संस्थानों के माध्यम से नवाचार, तकनीक के समावेश तथा जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर वामनिकॉम की टीम ने उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया और सहकारी शिक्षा एवं नेतृत्व विकास को राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।