अन्य खबरें

37 हजार पैक्स ने सीएससी के रूप में काम करना किया शुरू

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अब तक 37,169 पैक्स ने ग्रामीण जनता को सीएससी की सेवाएं प्रदान करना आरंभ कर दिया है।

“किसानों/ग्रामीण आबादी को बैंकिंग, बीमा, आधार पंजीकरण/अद्यतन, स्वास्थ्य सेवाएं, पैन कार्ड और आईआरसीटीसी/बस / हवाई टिकट, आदि जैसी 300 से भी अधिक ई-सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पैक्स को कॉमन सेवा केंद्रों (सीएससी) के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम किया गया है”, उन्होंने कहा।

शाह ने आगे कहा, सहकारिता मंत्रालय पैक्स के अधीन विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना का कार्यान्वयन कर रहा है। अब किसानों को अन्न भंडारण, कस्टम हाइरिंग केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, इत्यादि की सुविधाएं पैक्स के स्तर पर ही प्रदान किए जा रहे हैं।

“देश में किसानों को उर्वरक और संबंधी सेवाओं की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार, पैक्स को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के प्रचालन के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अब तक 38,141 पैक्स PMKSK के रूप में कार्य कर रहे हैं”, शाह ने बताया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close