अन्य खबरें

मिशन मार्केटमिर्ची पर एनसीयूआई इनक्यूबेशन सेंटर का सेमिनार

एनसीयूआई इनक्यूबेशन सेंटर ने भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के अधीन कार्यरत आईआईटी मुंबई के रूरल टेक्नोलॉजी एक्शन ग्रुप (रुटैग) द्वारा विकसित और संचालित ई मार्केटिंग प्लेटफार्म- मिशन मार्केटमिर्ची पर हाल ही में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

मार्केटमिर्ची एक ऑनलाइन मार्केटिंग एप्लीकेशन है, जो किसानों और एसएचजी को अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए खरीददारों से सीधे संपर्क करने का माध्यम उपलब्ध कराता है।

इस कार्यशाला में मिशन मार्केटमीर्ची की चीफ मेंटर प्रगति गोखले ने महिलाओं को एप्लीकेशन द्वारा अपने उत्पादों को बेचने के लिए विज्ञापन डालने से लेकर ख़रीदारों से संपर्क करने तक पूरा प्रशिक्षण दिया।

महिलाओं ने पूरे उत्साह से ट्रेनिंग का लाभ उठाया और एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसपर अपना विज्ञापन भी डाल दिया।

एनसीयूआई से जुड़ी सहकारी समितियां और स्वयं सहायता समूह भी marketmirchi.com पर लॉगिन कर अपने उत्पादों के लिए खरीददारों से संपर्क कर सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close