अन्य खबरें

सिलिकॉन वैली बैंक ने बढ़ाई एसवीसी बैंक की चिंता

सिलिकॉन वैली बैंक के पतन से महाराष्ट्र के शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक के ग्राहकों की चिंता बढ़ी। बैंक के कई ग्राहकों ने एसवीसी बैंक को पत्र लिखकर अपनी जमा राशि की सुरक्षा की मांग की है।

एसवीसी बैंक ने एक बयान में कहा, “हम एसवीसी बैंक हैं, तत्कालीन शामराव विट्ठल सहकारी बैंक, जो 116 वर्षों की विरासत के साथ भारत के अग्रणी और सबसे मजबूत सहकारी बैंकों में से एक है। हमारा सिलिकॉन वैली से कोई संबंध नहीं है।”

“यह एक भारतीय बहु-राज्य अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक है, जो केवल भारत में संचालित होता है। इसका कारोबार 31,500 करोड़ रुपये से अधिक का है और बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 146 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट कमाया है। बैंक के सदस्यों, ग्राहकों और अन्य हितधारकों से आग्रह है कि वे आधारहीन अफवाहों और शरारतों पर ध्यान न दें”, बयान के मुताबिक।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close