
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान 108 पैक्स के कम्पयूटीकरण का शुभारंभ किया।
इसी के साथ, तेलंगाना के बाद उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य बन गया है, जहां पैक्स समितियों को कम्प्यूटराइज किया जा चुका है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। सरकार ने राज्य सहकारी बैंक और नाबार्ड के सहयोग से 37.52 करोड़ की लागत से पैक्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के प्रयास किए, जो अब जमीनी स्तर पर ठोस आकार ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पैक्स के कामकाज में पारदर्शिता आएगी।