अन्य खबरें

इफको के नैनो यूरिया का प्रयोग क्रिकेट मैदान में

धर्मशाला का लुभावना हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में लगी हरी घास को और चमकदार बनाने के लिए इफको नैनो यूरिया और सागरिका का उपयोग किया जा रहा है।

इस खबर को इफको के एमडी डॉ. यूएस अवस्थी ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया। एक तस्वीर में एक आदमी स्टेडियम में नैनो यूरिया छिड़कता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तस्वीर मेंएक अलग आदमी इफको नैनो यूरिया की बोतल पकड़े हुए है।

एमडी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए इफको के पीआर हेड हर्षेंद्र वर्धन ने लिखा, “वास्तव में यह क्षण खुशी से भरा है। अधिक ऊंचाई पर हरी घास को बनाए रखना आसान नहीं होता है। परंतु इफको नैनो यूरिया वास्तव में जमीन को और अधिक हरा-भरा और पर्यावरण के अनुकूल बना देगा। अब मैं भी इस स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूँ।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close