अन्य खबरें

कुर्ला नागरिक सहकारी बैंक : चेयरमैन पर फैसला टाला

मुंबई स्थित कुर्ला नागरिक सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के विवाद को निपटाने के लिए गुरुवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक को 31 मई 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह बैठक कोंकण भवन में रजिस्ट्रार कार्यालय में आयोजित होनी थी।

बैंक के अध्यक्ष किसन मदाने ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि रजिस्ट्रार कार्यालय ने कोविड-19 के मद्देनजर बैठक को 31 मई 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है। बैठक की अगली तारीख यथासमय सूचित की जाएगी।

पाठकों को याद होगा कि बैंक का निदेशक मंडल किसन मदाने के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है।

निदेशकों ने अध्यक्ष के खिलाफ आरोप लगाया कि बैंक के अध्यक्ष मदाने ने जब से कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने बैंक के विकास के लिए कुछ नहीं किया है और बैंक के हित में अध्यक्ष को बदलने की तत्काल आवश्यकता है। दिलचस्प बात यह है कि मदाने ने फरवरी 2020 में बैंक का कार्यभार संभाला था और उनके ऊपर धन की हेराफेरी का कोई आरोप नहीं लगा है।

बताया जा रहा है कि 16 निदेशकों में से केवल चार निदेशक अध्यक्ष के पक्ष में खड़े हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close