
महाराष्ट्र स्थित श्रीराम नगरी सहकारी पटसंस्था ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने नए कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय का उद्घाटन राज्य के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने किया। समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
फोन पर खबर को साझा करते हुए, पटसंसथा के अध्यक्ष पंडितराव देशमुख ने कहा कि, “आज हमारी नई इमारत जो पांच मंजिला है उसका उद्घाटन महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने किया। 23 वर्षों से हमारा कार्यालय किराये पर था और नई जगह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”
देशमुख ने आगे कहा कि नए कार्यालय 2700 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है और तीन करोड़ की लागत से बनाया गया है।
संस्था की स्थापना 1996 में हुई थी और इसका कुल व्यापार 90 करोड़ रुपये का है। गत वित्तीय वर्ष में पटसंस्था ने 45 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।
संस्था से लगभग 1600 शेयरधारक जुड़े हुए हैं जिन्हें हर साल 12 प्रतिशत लाभांश मिलता है।



