इफको

बीएस इंडिया रैंकिंग : इफको सातवें स्थान पर

किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था और देश की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको ने इस साल भी बिजनेस स्टैंडर्ड रैंकिंग को अपने आप को बरकरार रखा है। इफको ने सूचीबद्ध कंपनियों में 7वें स्थान पर जगह बनाई है।

गौरतलब है कि कोई भी सहकारी संस्था शुरू की 50 कंपनियों की सूची में नहीं है। इफको ने 200 गैर सूचीबद्ध कंपनियों में शीर्ष 10वें स्थान पर जगह बनाई हैं और यह केवल एकमात्र सहकारी संस्था है।

मदर डेयरी 48वें वहीं उर्वरक सहकारी संस्था कृभको 66वें स्थान पर है।

बिजनेस स्टैंटर्ड एक प्रतिष्ठित बिजनेस दैनिक अखबार है और यह हर साल सूचीबद्ध के गैर सूचीबद्ध कंपनियों की सूची जारी करता है।

इस मौके पर इफको के एमडी डॉ यू.एस अवस्थी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि “गर्व की बात है कि इफको ने शीर्ष 10 में से 7 वें स्थान पर जगह बनाई है, इसके लिए सब को बधाई।

एक अन्य ट्वीट में अवस्थी ने लिखा कि “इफको ने 200 असूचीबद्ध कंपनियों में शीर्ष 10 वें स्थान पर कब्जा किया है”।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close