राज्यों से

सहकारिता कानूनों के माध्यम से चिट फंड ऑपरेटरों पर लगाम लगाई जा सकती है

सहकारी बैंकिंग नियमों से चिट फंड ऑपरेटरों की धोखाधड़ी को दूर किया जा सकता हैं। ऐसा ओडिशा में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा।

ओडिशा में पार्टी ने गंभीर रूप से बेईमानी से गरीब लोगों से पैसे इकट्ठा करके चिट फंड और अन्य गैर बैंकिंग संगठनों को न रोक पाने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की है।

राज्य में ऐसी कंपनियों का विकास मशरूम की तरह हो रहा है और वे सहकारी और भारतीय रिजर्व बैंक के कानूनों का घोर उल्लंघन करने में लिप्त हैं, पार्टी ने शिकायत की।

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने इन लालची कंपनियों द्वारा जल्द ही उड़ीसा के लोगों से लूट बंद करने और मुआवजे के लिए पश्चिम बंगाल के तर्ज़ पर कोष स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक पत्र लिखकर इसके बारे में पूछा है।

कांग्रेस नेता ले आरोप लगाया है कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ विधायक सीधे तौर पर इन कंपनियों की गतिविधियों में शामिल हैं और राज्य सरकार आँखे बंद करके बैठी हुई है। गरीबों को धोखा देने में लगे तत्वों पर तुरंत न्यायिक कार्यवाही करना चाहिए, कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close