राज्यों से

शीर्ष बैंक ने बांटी पीओएस मशीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने बैंक के चालू खाताधारकों को एम-पॉश मशीन का वितरण किया।

विमुद्रीकरण के समय कई सहकारी बैंकों पर आयकर विभाग ने पुराने नोटों को स्वीकार करने में अनियमितताओं में शामिल के चलते छापा मारा था। हालांकि, अतीत की गलती को सुधारने के तौर पर सहकारी बैंक भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैंक में संचालित चालू खाता धारक संस्थान सुषमा इलेक्ट्रिकल्स, आशिष लाखे, सांई बाबा इलेक्ट्रिकल्स, योगेन्द्र साहू, गुंजन टेक्सटाईल्स, धरमपाल सिंह समेत अन्य लोगों को एम-पॉश मशीन का वितरण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने ग्राहकों को धन्यवाद दिया और अपनी गतिविधियों में कैशलेस प्रणाली को इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया।

शाखा प्रबंधक अजय भगत, डी.आर.बाघमारे, ए.के.पुरोहित व जी.एस.ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे, प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close