आईवायसी 2012विशेष

सहकारी नेताओं की टीम इफको आईसीसी के समर्थन में

दुर्लभ एकजुटता दिखाते हुए पूरे देश के सहकारी क्षेत्र इफको के अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन को एक बड़ी सफलता बनाने में व्यस्त हो गया है, यह दो दिवसीय सम्मेलन 4 जुलाई को दिल्ली में मानेकशॉ केंद्र में होना निर्धारित है।

यह चंद्रपाल सिंह, एनसीयुआई के अध्यक्ष या वीरेंद्र सिंह, एनसीसीएफ के अध्यक्ष, नेफेड के अध्यक्ष बिजेन्दर सिंह या एनसीयुआई के मुख्य कार्यकारी डॉ. दिनेश सभी ने सम्मेलन में कोई ना कोई सत्र की अध्यक्षता अपने हाथ में ले लिया है।

प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन 4 जुलाई को 11 बजे होगा। सम्मेलन का  विषय “सहकारी उद्यम से एक बेहतर दुनिया बनाएँ” होगा।

इसके अलावा अध्यक्ष एनपी पटेल और यू एस अवस्थी और कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिग्गज भी भाग ले रहे हैं।

डेम पाउलीन ग्रीन, आईसीए के अध्यक्ष, आईवायसी के महत्व पर बात करेंगे और विल्सन एच. बीबे, बोर्ड के अध्यक्ष, एनसीबीए अमेरिकी सहकारी समितियों के अनुभवों को बताएँगे।

शरद पवार, हरीश रावत, शिवाजी राव पाटिल और जो भी महत्वपूर्ण लोग है वे सभी आईवायसी 2012 में आयोजित इस भारतीय सहकारी समितियों के शो में शामिल होंगे।

डॉ. प्रकाश बक्शी, नाबार्ड के अध्यक्ष आईवायसी की प्रासंगिकता पर बात करेंगे।

चन्द्र पाल सिंह यादव, एनसीयुआई के अध्यक्ष , डॉ. दिनेश, मुख्य कार्यकारी, एनसीयुआई, बीडी सिन्हा, प्रबंध निदेशक, कृभको, राकेश कपूर, संयुक्त. प्रबंध निदेशक, इफको और राजीव गुप्ता, आईएएस, प्रबंध निदेशक, नैफेड भी कई सत्र की अध्यक्षता करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, चीन, जापान, ईरान, कोरिया और क्षेत्रीय निदेशक आईसीए एशिया-प्रशांत भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

वीरेंद्र सिंह, एनसीसीएफ के अध्यक्ष जिस सत्र की अध्यक्षता करेंगे उसमें रफीकल इस्लाम राबिन बांग्लादेश, बीके मिश्रा, प्रबंध निदेशक, फिशकोपफेड और डॉ.केजी वानखेड़े आईएफएफडीसी के सीईओ बात करेंगे।

अगले दिन का कार्यक्रम एनसीयुआई सभागार में होगा। जिसमें डा. बिजेन्दर सिंह, अध्यक्ष, नैफेड की अध्यक्षता में एक सत्र निर्धारित है। इस सत्र में डॉ. जया अरुनांचलम, अध्यक्ष, चेन्नई और सुश्री अर्मी जेनुद्दीन, बात करेंगे।

अध्यक्ष नेफकब एच पाटिल, संजीव चोपड़ा, आईएएस, सीबी पालीवाल, प्रबंध निदेशक, एनसीडीसी, आरके तिवारी, और सहसचिव रजिस्ट्रार (सहकारिता), भारत भी सम्मेलन के समापन दिवस पर व्याख्यान देंगे। सम्मेलन के अंत में, डॉ. यु एस अवस्थी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close