इफको के लिए एक अच्छी खबर है. हाल ही में जारी वर्ष 2011 के लिए भारत फॉर्चून 500 की सूची में इफ्को को 37वें स्थान पर दिखाया गया है.
इफको एक सहकारी विशाल है और देश की सबसे बड़ा उर्वरक उत्पादन और विपण्न करने वाला है. इसकी रैंकिंग 43 के पिछले साल की रैंकिंग से गिरकर 37 तक आ गई है और यह एकमात्र ऐसी सहकारी होने का दावा करती है जो शीर्ष 50 के बीच में है.

