राज्यों से

केरल सहकारिता ने तैरते हुए सूपर बाजार की शुरूआत की

बढ़्ती कीमतों के समय में नए ग्राहकों रुझाने के लिए केरल राज्य सहकारी उपभोक्ताओं फेडरेशन (Consumerfed) जल्द ही एक तैरता-सूपर-बाजार शुरू करने वाला है जो एरनाकुलम के backwaters के माध्यम से दूर-दराज के छोटे द्वीपों के ग्राहकों के लिए आवश्यक वस्तुएं ले जाएगा.

केंद्रीय मंत्री के.वी. थामस औपचारिक रूप से अस्थायी त्रिवेणी सूपर बाजार की शुरुआत पनंगद में एक समारोह में 23 जुलाई को करेंगे. राज्य आबकारी मंत्री, के.बाबू और सहकारी मंत्री सी.एन. बालकृष्णन भी भाग लेंगे.

Consumerfed वर्तमान में इस तरह के 2 floatingsuperstores Alapuzha जिले के Kuttanad के Vembanad झील में और एक कोल्लम में चला रहा है.  उद्देश्य इस साल 6 अन्य ऐसे फ्लोटिंग बाजार चलाने का  है,  प्रबंध निदेशक डॉ. Riji जी नायर ने संवाददाताओं से कहा.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close