राज्यों से

मिल्मा की वृद्धि 20 फीसदी

केरल सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (Milma) का मालाबार क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2010-11 में 430 करोड़ रुपये का कारोबार करके 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

कोज़ीकोड में एक Milma रिलीज में कहा गया कि 2009-10वित्त वर्ष की तुलना में दूध उत्पादन में भी आठ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

किसानों को बैंक की योजनाओं के माध्यम से 25.78 करोड़रुपये मिले हैं और पशु आहार का उत्पादन 489 लाख किलो तक पहुंच गया है जो 26 प्रतिशत की वृद्धि के बराबर है.

Milma ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न कल्याण कार्यक्रमों के लिए 7.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.  मलप्पुरम जिले में एक नई डेयरी संयंत्र का शुभारंभ एक बड़ी परियोजना होगी.

पलक्कड़ के पट्टनचेरी में पुआल का बंडल बनाने का एक कारखाने और वडाकारा के चेम्मरथुर में द्रुतशीतन संयंत्र भी चालू हो जाएंगे, विज्ञप्ति में कहा गया.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close