बैंक

जनता-सहकारिता का बहु राज्य संचालन लाइसेंस के लिए आवेदन

पुणे स्थित जनता सहकारी बैंक जल्द ही बहु-राज्य संचालन लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा. यह बैंक गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और गोवा में मार्च 2012 से पहले पांच शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है.

वर्तमान में बैंक महाराष्ट्र भर में 37 शाखाएं संचालित करता है और वित्त वर्ष 2012 के अंत तक राज्य में छह और शाखाएं जोड़ने की योजना है.

यह बैंक अब पांचवां सबसे बड़ा शहरी सहकारी बैंक है और इसका बैलेंस शीट 5700 करोड़ रुपये का है.  इसने एक लंबा रास्ता तय किया है.  इस बैंक का अतीत बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा है. कुछ  व्यापारिक निर्णयों के कारण यह 2003 में पतन के कगार पर पहुंच गया था.  उस समय इसकी निवल गैर – निष्पादक आस्तियां एक चौंका देने वाले स्तर 28.18% तक गिर गई थीं लेकिन अब इसे पुनर्जीवित कर लिया गया है, अध्यक्ष ने कहा.

बैंक वित्त वर्ष 2012 में 23% (लगभग 7,000 करोड़ रुपये) के आसपास की वृद्धि का लक्ष्य रखता है.  यह बैंक वित्त वर्ष 2011 के 27.85 करोड़ रुपये की अपेक्षा अपने लाभ को 50 करोड़ रुपये तक  बढ़ाने की योजना बना रहा है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close