इफको

इफको के पारादीप इकाई में रिकार्ड उत्पादन

उड़ीसा के पारादीप में इफको के संयंत्र में 2010-11 के दौरान उर्वरक का 16.62 लाख टन का रिकार्ड उत्पादन हुआ है जबकि लक्ष्य 16.30 लाख टन का था. इसका पिछले साल का उत्पादन 15 लाख टन था.

संयंत्र के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री पटेल के अनुसार, इसी तरह, संयंत्र में इस वर्ष के दौरान फॉस्फोरिक एसिड (P2O5) का 6.56 लाख टन का उत्पादन हुआ है.  2009-10 में यह उत्पादन 4.62 लाख मीट्रिक टन का था.

वर्ष 2010-11 में सल्फ्यूरिक एसिड का उत्पादन 19 लाख मीट्रिक टन हुआ जो अब तक का पारादीप संयंत्र का सर्वोच्च रिकार्ड है.  2009-10 में यह उत्पादन 14.28 लाख मीट्रिक टन का था, उन्होंने यूनिट के एक बयान में वार्षिक प्रदर्शन का खुलासा करते हुए कहा.

2010-11 में डीएपी का रिकॉर्ड उत्पादन 9.1 6 लाख मीट्रिक टन का हुआ. वर्ष 2007-08 में 5.93 लाख मीट्रिक टन का वार्षिक उत्पादन हुआ था.

संयंत्र से बिजली का निर्यात वर्ष के दौरान 39,024 MWh हुआ, 2009-10 में यह 24,183 MWh था, कंपनी के सूत्रों ने बताया.

ईफको का प्रत्येक उत्पादन वर्ष-प्रति-वर्ष बढ़्ता जा रहा है. वह तरक्की की नई राह पर है.

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close