एनसीयूआई

एनसीयूआई की नई जीसी के लिए 16 मार्च को मतदान

देश की सहकारी संस्थाओं की शीर्ष संस्था एनसीयूआई के नए शासी परिषद का चुनाव 16 मार्च को होना तय हुआ है। यह निर्णय भारत की राजधानी में स्थित भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के मुख्यालय में पिछले सोमवार को हुई शासी परिषद की बैठक में लिया गया था।

यह शासी परिषद की आखिरी बैठक थी और इस बैठक में अधिक्तर सदस्य मौजूद थे। इसी बैठक में परिषद के चुनाव का फैसला लिया गया था।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉ चन्द्र पाल सिंह यादव भावुक हो गये और उन्होनें अपने सहयोगियों से कहा कि जाने अनजानें में अगर मैंने किसी का दिल दुखाया या ठेस पहुंचाई हो तो मुझे माफ करना।

सभी सदस्यों ने टीम की एकता पर बल दिया और एकजुट रहने की कसम खाई हैं। चुनाव का बुखार हंलाकि अभी नहीं दिखा लेकिन जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा एकजुटता की कसम का पालन करना मुश्किल होगा, एक सदस्य ने इस संवाददाता को गोपनीयता की शर्त पर बताया।

अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह से “दो मिनट” की मुलाकात के लिए इस दिन होड़ मची थी। अगर इफको के अध्यक्ष बी.एस.नकाई ने सिंह से अकेले में बात की है तो वहीं बिस्कोमॉन के अध्यक्ष सुनील सिंह भी अपने दो मिनट पाने में कामयाब रहे।

गौरतलब है कि अभी चुनाव अधिकारी के नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नफस्कोब के एमडी भीम सुब्रमण्यम का नाम दौड़ में आगे है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close