विविधविश्व

बंगलौर में आईसीए एक्सपो.

बंगलौर में 8 से 10 दिसम्बर तक चले  आईसीए एक्सपो में दुनिया के 22 देशों की सहकारी समितियों के बीच व्यापारिक लेनदेन हुए.

लूइज ब्रान्को द्वारा भेजे गए एक मेल में यह कहा गया है कि एक्सपो काफी सफल रहा.   उन्होंने लिखा,  ‘हमें कई सकारात्म मूल्यांकन प्रपत्र प्राप्त हुए,  प्रदर्शकों ने  व्यापार किया और सभी को अगले संस्करण पर लौटना चाहिए “.

आईसीए की कैटरीना गैस्पर ने लिखा है, “आईसीए एक्सपो कॉप 2010” 2216 वर्ग मीटर में लगा था जिसमें 22 देशों से 120 प्रदर्शकों ने भाग लिया और दुनिया भर  के कुल 4800 लोगों ने उसे देखा.

इफको के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाखड़ को लिखे एक पत्र में   बुल्गारिया के केन्द्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री पीटर स्टेफानोव ने सहकारी व्यापार मॉडल जो अन्य लोगों द्वारा दोहराया जाने के योग्य है की प्रोन्नति के लिए  इफको को धन्यवाद दिया.

संयुक्त राष्ट्र ने सन 2012 को अंतरराष्ट्रीय सहकारीता वर्ष के रूप में घोषणा की है और “आईसीए एक्सपो कॉप  2012 ब्रिटेन के मैनचेस्टर में आयोजित होने की उम्मीद है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close