
असम स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन (एएससीओएफ) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) ने सोमवार को गुवाहाटी के खानापारा में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस साझेदारी का उद्देश्य असम में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बीज उत्पादन और वितरण को बढ़ावा देना है, ताकि किसानों को प्रमाणित, उच्च गुणवत्ता वाले बीज समय पर और किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जा सकें।
इस पहल से न केवल राज्य में बीज आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) और अन्य सहकारी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से किसानों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर भी सृजित होंगे।
इस समझौते के साथ असम, बीबीएसएसएल से औपचारिक रूप से जुड़ने वाला देश का 14वां राज्य बन गया है।



