
सहकार भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर गुजरात के मेहसाणा में ‘सहकार गौरव समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने की। इस अवसर पर 100 वर्ष से अधिक समय से निरंतर सेवा दे रही सहकारी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान आत्माराम काका पर आधारित जीवनी पुस्तक का विधिवत विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर 50 से अधिक सहकारी संस्थाओं को सम्मान प्रदान किया गया। सहकार भारती ने गुजरात की उन सभी सहकारी संस्थाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने 100 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है।
इसके अंतर्गत अब तक लगभग 250 सहकारी संस्थाओं की सूची प्राप्त हुई है। इन संस्थाओं के सम्मान हेतु जिला स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ संबंधित संस्थानों में जाकर सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।



