
नेशनल फिल्म एंड फाइन आर्ट्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (नेफॉक) ने अपना समर्पित यू-ट्यूब चैनल “नेफॉक उन्नति सहकार संवाद” लॉन्च किया है। इस चैनल का शुभारंभ सहकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं एनसीडीसी प्रबंध निदेशक पंकज कुमार बंसल ने किया।
यह नया चैनल सहकारिता मंत्रालय द्वारा किए जा रहे परिवर्तनकारी कार्यों को देशभर में प्रसारित करने, सहकारी संस्थाओं की प्रेरक सफलता कहानियों को साझा करने और फिल्मों के माध्यम से सहकारी शिक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा। साथ ही यह मंच कला, संस्कृति और सहकारिता की भावना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करेगा।
चैनल की विभिन्न कड़ियाँ बैंकिंग, कृषि, डेयरी, बीज, ऑर्गेनिक उत्पाद, हरित ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, हस्तशिल्प और ई-सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में सहकारी संस्थाओं की उपलब्धियों और नवाचारों को दर्शाएँगी।
नेफॉक का यह कदम सहकारिता आंदोलन को डिजिटल माध्यमों के जरिए नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



