ताजा खबरें

केरल बैंक: मोहनन बने एशिया के सबसे बड़े सहकारी बैंक के अध्यक्ष

सोमवार को तिरुवनंतपुरम स्थित बैंक के मुख्यालय में संपन्न हुए चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता पी. मोहनन मास्टर को एशिया के सबसे बड़े सहकारी बैंक-केरल स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (केरल बैंक) का नया अध्यक्ष चुना गया है, जबकि कन्नूर के टी.वी. राजेश को उपाध्यक्ष चुना गया है।

बता दें कि 21 नवंबर को बैंक की गवर्निंग बॉडी का चुनाव संपन्न हुआ था। मतगणना 24 नवंबर को पूरी हुई, जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने परिणाम घोषित किए। परिणाम घोषणा के तुरंत बाद नव-निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ।

नए बोर्ड में चुने गए सदस्यों में बिनिल कुमार (पथानमथिट्टा); पी. गणकुमार (अलप्पुझा); एडवोकेट जोस टॉम (कोट्टायम); एडवोकेट वी. सलीम (एर्नाकुलम); एम. बालाजी (त्रिशूर); पी. गगारिन (वायनाड); अधिन ए. नायर (कोल्लम); एडवोकेट स्रीजा एस. (तिरुवनंतपुरम); ए.एम. मैरी (कासरगोड); स्रीजा एम.एस. (इडुक्की); स्वामीनाथन ओ.वी. (पलक्कड़) और शिबू टी.सी. (अर्बन बैंक प्रतिनिधि) शामिल हैं। नव-निर्वाचित गवर्निंग बॉडी पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिए दायित्व संभालेगी।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए अध्यक्ष पी. मोहम्मदान मास्टर का स्वागत सहकारिता विभाग की विशेष सचिव डॉ. वीना एन. माधवन, आईएएस ने किया।

इस अवसर पर नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष एडवोकेट टी.वी. राजेश, पूर्व अध्यक्ष गोपी कोट्टमुरियक्कल, पूर्व उपाध्यक्ष एम.के. कन्नन, अन्य बोर्ड सदस्य तथा बैंक के सीईओ जॉर्टी एम. चाको भी उपस्थित थे।

केरल बैंक का कुल व्यवसाय (बिजनेस मिक्स) 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। बैंक केबी प्राइम और केबी प्राइम प्लस ऐप के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा दे रहा है, जो यूपीआई सहित आधुनिक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close