
सहकारी और कृषि-संबद्ध क्षेत्रों में नवाचार, प्रौद्योगिकी विनिमय एवं सतत विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उन्नति एग्री एलाइड एंड मार्केटिंग मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ने बायोनेस्ट जम्मू के साथ एक रणनीतिक साझेदारी समझौता किया है।
यह समझौता भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस सहयोग का उद्देश्य सहकारी आंदोलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के बीच एक सशक्त सेतु का निर्माण करना है, जिससे किसानों, उद्यमियों और ग्रामीण समुदायों के हित में सतत एवं नवोन्मेषी विकास मॉडल विकसित किए जा सकें।



