
केरल कृषि विश्वविद्यालय में इफको और ईसाफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “स्ट्रेंथनिंग आंत्रप्रेन्योरियल इकोसिस्टम ऑफ कलेक्टिव्स” सेमिनार का शुभारंभ केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने किया।
इस अवसर पर मंत्री ने किसानों को सशक्त बनाने में इफको की पहलों की सराहना की और नैनो डीएपी मोबाइल वैन अभियान का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य उच्च उत्पादकता के लिए नैनो डीएपी उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देना है।
मंत्री ने इस मौके पर महिला ड्रोन पायलट श्रीविद्या आर. को सम्मानित किया, जिन्हें इफको द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक के. पॉल थॉमस ने भी इस अवसर पर इफको के जनक पद्मश्री पॉल पुथन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से केरल में कृषि नवाचार को नई दिशा दी है।



