
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित कृषि कार्यक्रम में किसानों के साथ बातचीत की। इस दौरान अमरेली (गुजरात) की भावना गोंदलिया की किसान उत्पादक संगठन की सफलता की कहानी काफी चर्चा में रही।
भावना गोंदलिया ने खुद का परिचय देते हुए बताया कि उनका किसान उत्पादक संगठन धारी, अमरेली जिले में 1,700 किसानों को जोड़ता है, जो कुल 1,500 एकड़ भूमि पर खेती कर रहे हैं। उन्होंने गर्व के साथ प्रधानमंत्री को बताया कि उनके संगठन ने लगातार पिछले चार वर्षों से अपने सदस्यों को 20 प्रतिशत लाभांश दिया है, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोग और प्रधानमंत्री दोनों प्रभावित हुए।
जब प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या संगठन के सदस्य अलग-अलग फसलें उगाते हैं या कोई साझा योजना अपनाते हैं, तो भावना ने बताया कि उनका संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़े कार्य भी करता है और सरकार की गारंटी योजना के तहत नजदीकी सहयोग से काम करता है।
अपने संगठन की सफलता के एक महत्वपूर्ण पल को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “जब हमारे संगठन को फंड की कमी का सामना करना पड़ा, तब हमें सरकार की गारंटी योजना के तहत बिना किसी संपार्श्विक राशि के दो करोड़ रुपये मिले। यह सहयोग हमारी सफलता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।”
भावना गोंदलिया की कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि कैसे किसान उत्पादक संगठन सरकार की योजनाओं के समर्थन से किसानों को सशक्त बना रहे हैं, ग्रामीण आय को बढ़ावा दे रहे हैं और भारत के कृषि परिदृश्य में सामूहिक विकास को प्रोत्साहित कर रहे हैं।