ताजा खबरें

नेफेड की 68वीं वार्षिक आमसभा संपन्न, कमाया 565 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) की 68वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक शुक्रवार को भारत मंडपम्, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित हुई। इस अवसर पर देशभर की विभिन्न सदस्य समितियों और राज्य संघों के 700 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नेफेड अध्यक्ष जेठाभाई अहीर ने अपने उद्घाटन संबोधन में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु अलग सहकारिता मंत्रालय के गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रालय का नेतृत्व संभालने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी समितियों को मजबूत प्रशासनिक और नीतिगत ढांचा प्रदान कर ‘सहकार से समृद्धि’ की दिशा में अहम कदम उठाया है।

अध्यक्ष ने कहा कि पैक्स को एलपीजी वितरण, पेट्रोल पंप, दवा वितरण, अनाज भंडारण और सेवा केंद्र जैसी बहुउद्देश्यीय व्यावसायिक गतिविधियों से आत्मनिर्भर बनाया गया है। संघ के असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने सदस्य समितियों को 15% लाभांश देने की घोषणा की।

सभा के दौरान नेफेड की उपलब्धियों पर एक विशेष फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें भंडारण योजना, ईआरपी कार्यान्वयन, ई-नीलामी पोर्टल nafex.in, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विस्तार और सेना, सीआरपीएफ व एम्स को आपूर्ति जैसी पहलों पर प्रकाश डाला गया।

नेफेड के प्रबंध निदेशक ने कार्यनिष्पादन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में संघ ने 26,946.59 करोड़ रुपये का कारोबार और 565.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। उन्होंने कहा कि संगठन 500 नेफेड बाजार स्टोर शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है, जिनमें से 50 से अधिक पहले ही संचालित हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेफेड ने एनसीईएल के प्रमोटर सदस्य के रूप में अफ्रीकी देशों और भूटान को 4.08 लाख मीट्रिक टन चावल का निर्यात किया है।

सभा के समापन पर नेफेड उपाध्यक्ष तरलोक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

नेफेड ने आश्वस्त किया कि वह किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराते हुए उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close