
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के राजकोट में आयोजित कार्यक्रम में राजकोट जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सहित सात जिला स्तरीय सहकारी समितियों की वार्षिक बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों की यह मांग थी कि केन्द्र सरकार में अलग सहकारिता मंत्रालय बने। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में इस ऐतिहासिक मांग को पूरा करते हुए सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के इस निर्णय से किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को यह अवसर मिला कि उनकी मेहनत का मुनाफा सीधे उनके खाते में पहुंच सके।
राजकोट के सहकारी क्षेत्र की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि यह न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक गाँव में दूध मंडली, सेवा सहकारी मंडली और गोदाम युक्त सहकारी समितियों की स्थापना की जानी चाहिए। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल और विट्ठलभाई रादडिया की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया गया।
शाह ने बताया कि बैंक की दुर्घटना बीमा योजना के तहत 22 लोगों को मुआवजा और कृषि समाज पुरस्कार के तहत 9 सहकारी समितियों को मोटरसाइकिल प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि राजकोट जिला सहकारी बैंक ने पांच बार नाबार्ड का बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड और चार बार ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड जीतकर इतिहास रचा है। 53 वर्षों से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन, 1 प्रतिशत से भी कम नेट एनपीए और किसानों को बेहद कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना इस बैंक की मजबूती का परिचायक है।
शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी (आणंद) की स्थापना की गई है। पिछले तीन वर्षों में 60 से अधिक पहलों के जरिए पैक्स के कंप्यूटरीकरण, गोदाम निर्माण, जल संरक्षण और डेयरी सहकारी समितियों को मजबूती देने का कार्य हुआ है। इससे चार दशकों से कमजोर हो रहा सहकारी तंत्र अब 12% की वृद्धि दर के साथ मजबूत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों को जैविक उत्पादों का उचित लाभ दिलाने के लिए ‘भारत ऑर्गेनिक’ सहकारी संस्था की स्थापना की गई है, जो किसानों से जैविक उपज खरीदकर बेचती है और पूरा मुनाफा किसानों को लौटाती है। साथ ही बीज उत्पादन और निर्यात के लिए भी नई सहकारी संस्थाएँ बनाई गई हैं। शाह ने किसानों से रासायनिक खाद और कीटनाशकों के उपयोग को कम कर जैविक खेती अपनाने की अपील की और कहा कि इससे किसानों को आर्थिक लाभ के साथ जनता का स्वास्थ्य भी सुधरेगा।
प्रथम नवरात्रि के अवसर पर अमित शाह ने गुजरातवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस शुभ पर्व पर जनता को बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने बताया कि किसानों के उपयोग की वस्तुओं, खाद्य पदार्थों, ऑटोमोबाइल क्षेत्र और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी शून्य करने या घटाकर 5% करने का निर्णय लिया गया है, जो नवरात्रि और दीपावली के अवसर पर जनता के लिए बड़ी सौगात है।