
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड को 3,000 करोड़ रुपये का अल्पकालिक कार्यशील पूंजी ऋण स्वीकृत किया है।
यह सहायता एनसीडीसी ग्रांट-इन-एड योजना के अंतर्गत दी गई है, जिससे प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगी।
अधिकारियों का कहना है कि यह पहल सिर्फ वित्तीय सहयोग नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएगी।