
मुंबई के मुलुंड में आयोजित 46वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) में ज्ञानदीप को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी ने सदस्यों के लिए फ्रैंकिंग सेवा की शुरुआत की। इस पहल के साथ ज्ञानदीप देश की पहली क्रेडिट सोसायटी बन गई है जिसने यह सुविधा उपलब्ध कराई है।
सभा की अध्यक्षता चेयरमैन जिजाबा पवार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी और मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रवीण डेरेकर उपस्थित रहे। उन्होंने सोसायटी की उपलब्धियों को अनुकरणीय बताया।
जारी वित्तीय विवरण के अनुसार, सोसायटी की सदस्यता बढ़कर 3,05,682 तक पहुंच गई। जमा 3,670 करोड़ रुपये, ऋण बकाया 2,888 करोड़ रुपये और निवेश 1,321 करोड़ रुपये रहा। सोसायटी ने 45.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया और 0% नेट एनपीए बनाए रखा।
सभा में उपविधियों में संशोधन, शाखा विस्तार, ऋण सीमा वृद्धि, ब्याज दरों में बदलाव तथा विघ्नहार क्रेडिट सोसायटी के प्रस्तावित विलय समेत कई ठराव पारित हुए। साथ ही 11% लाभांश देने की घोषणा भी की गई।